विकास दुबे ने किया सरेंडर, मध्यप्रदेश पुलिस कोर्ट में जन्द करेगी पेश
लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर में दो व तीन जुलाई की रात दबिश में गई पुलिस टीम पर हमलाकर सीओ सहित आठ जांबाजों का हत्यारा पांच लाख का इनामी विकास दुबे मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार हो गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर के बाहर गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश पुलिस उसे जल्द कोर्ट में पेश कर सकती है। उसको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस उसका ट्रांजिट रिमांड लेगी।


मध्य प्रदेश पुलिस इसके बाद विकास दुबे को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर देगी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से एसटीएफ का एक दल विकास दुबे को लेने भेजा है। एसटीएफ की टीम विकास दुबे को चार्टर्ड प्लेन से लेकर शाम तक लखनऊ आ जाएगी। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम भी उज्जैन पहुंच रही है। इसके बाद कानूनी औपचारिकता के बाद एसटीएफ की टीम विकास दुबे को अपनी कस्टडी में लेगी। महाकाल मंदिर प्रांगण के बाहर लखनऊ के रस्जिट्रेशन नम्बर की गाड़ी मिलने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि विकास दुबे काफी तैयारी के साथ आया था।